केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही कर सकता है KVS PRT के 10000 से ज्यादा पदों पर विज्ञापन जारी

  

प्रिय मित्रो,

आपको बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन लगभग 10000 से ज्यादा पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। वास्तविक पदों की संख्या आधिकारिक सूचना जारी होने के पश्चात ही निश्चित हो पाएगी किंतु जो भी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय शिक्षक के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत काम की हो सकती है।  जो भी अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम उपयोगी पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध  हैं।  जैसे कि PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER, ONLINE QUIZ , FULL LENGTH TEST आदि।

अगर आप भी गंभीर रूप से तैयारी के लिए कोई प्लेटफॉर्म ढूँढ़ रहे हैं तो आपकी तलाश ख़त्म हो सकती है -

 

सबसे पहले यहाँ पर KVS PRT syllabus 2025  के बारे में चर्चा कर लेना  उचित होगा जिससे आपको तैयारी करने के लिए दिशा मिल सके।

KVS PRT 2023 की बात करें तो यह Exam कुल 180 अंको का हुआ था जिसमें विषयवार अंकों का विवरण कुछ इस प्रकार था -

Subject

Marks

Hindi ( General )

10

English ( General )

10

General Studies

10

Reasoning

10

Pedagogy

60

Hindi ( Subjective )

20

English ( Subjective )

20

Maths ( Subjective )

20

EVs  ( Subjective )

20

Total

180


 
क्या होगा  KVS PRT 2025 का syllabus -

अनुमानित तौर पर यह कहा जा सकता है कि KVS PRT का सिलेबस हर 2 Exam के बाद बदलता है इसलिए फिलहाल syllabus में ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

 

Subject

Marks

Hindi ( General )

10

English ( General )

10

General Studies

10

Reasoning

10

Pedagogy

60

Hindi ( Subjective )

20

English ( Subjective )

20

Maths ( Subjective )

20

EVs  ( Subjective )

20

Total

180

 

एक सूचना के मुताबिक़ KVS PRT 2025 में 10000 से ज्यादा पदों पर भर्ती हो सकती है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में केंद्र द्वारा कई नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है इसलिए कई नए पद निर्मित होंगे इसके साथ ही departmental exam से कुछ विभागीय पदोन्नति हो जाती है एवं अभी भी  केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक कार्य कर रहे हैं इसका अर्थ है कि अभी भी पूरे पद भरे हुए नहीं हैं इसलिए vacancy 2025 में 10000 से ज्यादा पदों में भर्ती होने की संभावना है । 


अगस्त 2025 तक आ सकता है नोटिफिकेशन । 

 

तैयारी की शुरुआत कैसे करें -

जो भी चीजें यहाँ पर बताई गई हैं वह अनुभव आधारित हैं और मेरा मानना है कि यह एक बेहतर रणनीति है -


शुरुआती दौर में आप ज्यादा तनाव न लेते हुए धीरे-धीरे अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसके लिए आपको कक्षा 3 से 8 तक की NCERT की Books गहराई से पढ़नी होगी। आपके सोचने का तरीका बिल्कुल अलग होना चाहिए , जिस भी topic को पढ़ें उसके हर महत्वपूर्ण पहलू को underline कर लें और उनकी एक notes बनाते चलें , जो आपको exam के समय Revision के लिए काम आएगी। पिछले वर्षों में देखा  पाठ्यपुस्तकों के बीच से कुछ प्रश्न पूंछे गए इसलिए यह जरूरी है कि आप  class 2 से class 5 तक की  हिंदी , English और पर्यावरण की पुस्तकों का ठीक तरह से अध्ययन कर लें।  कक्षा 6 से 8 तक की विज्ञान ( SCIENCE ) की BOOKS भी पढ़ें और IMPORTANT POINTS नोट करते रहेंयह आपको ईवीएस में बेहतर स्कोर करने में मदद करेगा।

 

पुराने question papers बार बार देखें और पढ़ें इससे exam के प्रश्नों का स्तर आपको समझ आ जाएगा और आप जिस भी विषय वस्तु को पढ़ेंगे तो आप exam के स्तर के आधार पर चीजों को अलग कर सकेंगे।  

हम आपके लिए जल्द ही Kvs Prt 2023  के Shift Wise Old Question Paper और quiz session अपलोड करेंगे। 

 

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ